बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव धमरावली में एक घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित पक्ष ने थाने में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि गांव धमरावली निवासी जितेंद्र सिंह ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि दबंगों ने जबरन घर में घुसकर उनके परिवार वालों के साथ मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बुलंदशहर देहात कोतवाली पुलिस ने दूसरे पक्ष के कन्हैया, गुज्जर व शिवकांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घर में घुसकर परिजनों से की मारपीट, तीन पर मुकदमा
RELATED ARTICLES