बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव नगला मायापुर में जल निगम की लापरवाही के कारण सड़को पर जगह-जगह गड्ढे बन गए है। सड़कों पर बिछाई गई पाइपलाइन के बाद बने गड्ढों के कारण लोगों का चलना भी दुर्भर हो रहा है जिसके कारण ग्रामीण काफी परेशान है।
आपको बता दें कि गांव नगला मायापुर में एक वर्ष पूर्व जल निगम ने पानी की सप्लाई के लिए पाइपलाइन डाली थी। पाइपलाइन डालने से जगह-जगह गड्ढे बन गए थे। लोगों ने मामले से अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन अभी तक गड्ढे नहीं भर पाए है। इसके साथ ही बारिश के दिनों में सड़कों पर पानी भर जाने से यह गड्ढे दिखाई नहीं देते और जिसकी वजह से लोग गिरकर चोटिल हो रहे है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
पाइपलाइन बिछाने के एक वर्ष बाद भी नहीं भरे पाए गड्ढे
RELATED ARTICLES




