बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र की एसडीएम कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते की पुलिया पर फैक्ट्री कर्मी के साथ सोमवार की देर रात शराबियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आपको बता दें कि मामला सोमवार की रात का है मनोज कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में कार्यरत है और एसडीएम कॉलोनी में किराए पर रहते हैं। सोमवार की देर रात शाम वह ड्यूटी से बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान एसडीएम कॉलोनी की ओर से जाने वाले रास्ते की पुलिया पर खड़े दो-तीन अज्ञात युवाओं ने अकारण उनके साथ मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि यह सभी लोग शराब के नशे में थे। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फैक्ट्री कर्मी के साथ शराबियों ने की मारपीट
RELATED ARTICLES