बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही लगातार तेज बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है जिसका असर किसानों पर भी नजर आ रहा है। तेज बारिश से खेतों में पानी भरने से किसान बेहद चिंतित हैं जिससे फसल नष्ट होने की संभावना है।
ऐसा ही एक मामला बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव अगवाल का सामने आया है। यहां लोगों का कहना है कि बारिश के कारण खेतों में गंदा पानी भर गया है जिसके कारण फसल खराब होने की संभावना बनी हुई है। ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है। ईदगाह रोड और बरौली पर भी गंदा पानी भरा हुआ है। अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना है जिससे किसानों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ सकते हैं।
खेतों में पानी भरने से किसान परेशान
RELATED ARTICLES