बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव भादवा में शुक्रवार की सुबह गांव में चेकिंग करने आई बिजली विभाग की टीम को किसानों और ग्रामीणों ने घेर लिया और बंधक बना लिया। मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष भी पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार, विद्युत विभाग की टीम शुक्रवार की सुबह गांव में चेकिंग के लिए पहुंची थी। ग्रामीणों का आरोप है कि चेकिंग के नाम पर कर्मचारी दीवारों से कूदकर घरों में प्रवेश करने लगे, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और टीम को बंधक बनाकर धरनास्थल पर ही बैठा लिया। ग्रामीणों ने साफ कहा कि गांव में पुरानी और जर्जर बिजली लाइनें तुरंत बदली जाएं, क्योंकि बार-बार फाल्ट और ट्रिपिंग की वजह से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। विरोध कर रहे किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो गांव में जाम लगाने की चेतावनी दी है।
बिजली चेकिंग टीम को किसानों ने बनाया बंधक, लाइन बदलने की उठाई मांग
RELATED ARTICLES



