बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में 11 साल पहले अपहरण हुई बेटी का अनजान नंबर से मैसेज आते ही पिता मिलने के लिए तड़प उठा। पीड़ित पिता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि पीड़ित पिता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 23 अगस्त वर्ष 2014 को उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया था। उन्होंने पड़ोसी गांव निवासी एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन पुलिस आज तक उनकी बेटी का कोई पता नहीं लगा सकी है। पीड़ित पिता महिला आयोग तथा हाई कोर्ट तक गया। पुलिस को उनकी बेटी को बरामद किए जाने के लिए निर्देशित भी किया गया था। इसके बाद भी पुलिस अपहरण हुई बेटी का पता नहीं लगा सकी। हाल ही में पिता के फोन पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया जिसमें उनकी बेटी के जीवित होने का दावा किया गया। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
11 साल पहले अपहरण हुई बेटी का मैसेज आते ही मिलने के लिए तड़प उठा पिता
RELATED ARTICLES