बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने कमर कस ली है। ऐसे में विभाग ने खुर्जा की मशहूर आदर्श नमकीन फैक्ट्री पर छापा मार करवाई कर बेसन, रिफाइंड, नमकीन आदि के नमूने लेकर प्रयोगशाला भेज दिए। कुल सात नमूने लेकर जांच हेतु लैब में भेजे गए हैं। बुलंदशहर के खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि बेसन, रिफाइंड, नमकीन आदि के नमूने लिए गए हैं।
विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि छापामार कार्रवाई के दौरान टीम को रिफाइंड तेल के कनस्तरों पर डबल लेवल लगा मिला जिस पर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी की तारीख अंकित नहीं थी। ऐसे में विभाग का शक और भी ज्यादा गहरा हो गया। हालांकि फैक्ट्री के मालिक का दावा है कि नियमों के अनुसार ही खाद्य सामग्री बनाई जा रही है।