बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र के एक मकान में खाद्य सुरक्षा विभाग के टीम ने छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई के दौरान टीम ने घी और क्रीम के नमूने जांच के लिए भेजें। इसी के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मैन्युफैक्चरिंग और उसकी सेल पर रोक लगा दी। आपको बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि FDA को फैक्ट्री से मिलावटी और नकली देशी घी बनाने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। टीम को मौके से नकली घी बनाने में प्रयुक्त होने वाले केमिकल बरामद नहीं हुए हैं। हालांकि व्यापारी के पास फूड लाइसेंस है, लेकिन मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूटर लाइसेंस नहीं था। कंपनी से बिना लाइसेंस के देशी घी की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही थी और पाउडर को भी सप्लाई किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा विभाग ने मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस बनवाने की हिदायत दी है। इसी के साथ मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस बनने तक देशी घी की सप्लाई पर रोक लगा दी। घी और क्रीम के सैंपल की जांच होने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
FDA का रचित ट्रेडर्स पर छापा, बिना लाइसेंस के हो रही देशी घी की मैन्युफैक्चरिंग पर लगाई रोक
RELATED ARTICLES