बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अमरगढ़ चौकी क्षेत्र में घर में अकेली मौजूद एक युवती के साथ तीन दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की। घटना के समय युवती अपने घर में झाड़ू लगा रही थी।
जानकारी के अनुसार, युवती घर में अकेली थी तभी पड़ोस के तीन दबंग युवक जबरन उसके घर में घुस आए और किसी बात को लेकर गाली-गलौज करते हुए उसे बेरहमी से पीटने लगे। मारपीट के दौरान युवती ने शोर मचाया, लेकिन तब तक दबंग वहां से फरार हो चुके थे। पीड़िता ने तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। बुलंदशहर जिले की पुलिस ने थाना जहांगीराबाद को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।
युवती को अकेला पाकर दबंगों ने घर में घुसकर की बेरहमी से मारपीट
RELATED ARTICLES