बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई के रेलवे रोड स्थित गौशाला मार्केट में वेल्डर की दुकान पर गैस वेल्डिंग के दौरान अचानक आग लग गई। आग लगने से चारों तरफ से माहौल बन गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते पानी डालकर आग पर काबू पाया।
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, राजकुमार एक कार में लगने वाले गैस सिलेंडर की मरम्मत कर रहे थे। उन्होंने सिलेंडर को पहले खाली किया था, लेकिन मरम्मत के दौरान अचानक आग भड़क उठी। इस दौरान दुकान में पांच किलो का गैस सिलेंडर रखा था तथा 14 किलो का एक घरेलू सिलेंडर भी मौजूद था। स्थानीय लोगों ने मामले से पुलिस और दमकल विभाग की टीम को अवगत कराया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर पानी डालकर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।