बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात क्षेत्र के अंतर्गत मंडी चौकी इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की आतिशबाज़ी जब्त की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने लगभग 10 लाख रुपये मूल्य की पटाखों की खेप पकड़ी है। इस दौरान कुछ लोग जब्त किए गए पटाखों के ढेर से माल ले जाते हुए कैमरे में कैद हो गए, जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार, मंडी चौकी पुलिस ने दीपावली से पहले अवैध रूप से जमा पटाखों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में आतिशबाज़ी का स्टॉक बरामद हुआ। वहीं, जब्ती की कार्रवाई के बाद कुछ लोग स्कूटी में पटाखे ले जाते दिखे। स्थानीय लोगों के अनुसार, आतिशबाज़ी का यह माल अवैध रूप से इकट्ठा किया गया था, जिसे दीपावली के सीजन में बेचने की तैयारी थी।
मंडी चौकी से दस लाख की आतिशबाज़ी जब्त, स्कूटी पर माल ले जाते लोगों का वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES