बुलंदशहर जनपद में स्थित खुर्जा में गांधी मार्ग पर ककराला चौराहा के पास दिनदहाड़े कोर्ट से तारीख कर लौट रहे युवक पर बदमाशों ने गोली चला दी। एक गोली युवक की पीठ में लगी जिससे वह घायल हो गया जिसे आनन-फानन में अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खुर्जा के अहीर पाड़ा मोहल्ला निवासी दीपक ने बताया कि उसका छोटा भाई 21 वर्षीय अनु उर्फ अर्जुन का कुछ महीने पहले झगड़ा हुआ था जिसका मामला खुर्जा न्यायालय में विचाराधीन है। मंगलवार को वह तारीख से घर लौट रहा था कि जैसे ही वह ककराला मोड़ के पास पहुंचा तभी अज्ञात बदमाशों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली अनु के सिर को छूकर और एक गोली उसकी पीठ में लगी जिसमें अनू घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बता दें कि युवक अस्पताल में भर्ती है जिसकी हालत खतरे से बाहर है।
तारीख से लौट रहे युवक पर की फायरिंग, घायल
RELATED ARTICLES




