बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में बी.आर.सी. सठला विकास क्षेत्र बी.बी.नगर में द्वितीय चरण का पाँच दिवसीय एफ.एल.एन प्रशिक्षण 18 अगस्त 2025 से 22 अगस्त 2025 तक कराया गया। इस प्रशिक्षण में शिक्षकवृंद को पाठन के प्रति नव मनोवैज्ञानिक, आयाम, TLM का कुशल प्रयोग, बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडने सहित नवावेशी शिक्षण आयामों से परिचित कराया गया। FLN प्रशिक्षण से अब तक 200 शिक्षक / शिक्षिकाएं लाभावन्वित हो चुके हैं। प्रशिक्षिण में खण्ड शिक्षा अधिकारी आयशा बी. का विशेष मागदर्शन व सहयोग रहा। डायट मेंटर डॉ. रंजीता, डायट प्राचार्य व निपुण परीक्षा नोडल सहित समस्त ए.आर.पी. व के.आर.पी. की भी उत्कृष्ट व प्रभावशाली सुगमकर्ता की भूमिका सुदृढ़ पायी। पाँच दिवसीय FLN प्रशिक्षिण चरण नवचेतना व उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।


