बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी पुलिस रविवार को संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पांच शातिर बदमाशों को बहलोलपुर बोर्डर के पास 01 भैंस व 70 भैंसो के लवारे (कटरे) से लदे ट्रक सहित गिरफ्तार किया। इश्तकार पुत्र अशरफ निवासी ग्राम बैंटा थाना बिल्सी जनपद बदायूँ, रिहान पुत्र इनुस निवासी ग्राम सहजना थाना गुन्नौर जनपद बदायूँ, सावेश पुत्र अबरार कुरैशी निवासी ग्राम सहजना थाना गुन्नौर जनपद बदायूँ, अलनवी पुत्र सकील निवासी मौ० पठानटोला थाना सहसवान जनपद बदायूँ तथा आहाद पुत्र अकील निवासी ग्राम सहजना थाना गुन्नौर जनपद बदायूँ के रूप में हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना छतारी पर मुअसं 221/25 धारा 3/11 पशु क्रूरता अधि० पंजीकृत किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
01 भैंस व 70 भैंसो के लवारे से लदे ट्रक सहित पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार
RELATED ARTICLES