बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने मंगलवार को 57 चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को चोरी की पांच बैटरी, पांच अवैध छुरी व घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद हुई है। मौ० आबिद पुत्र मौ० हनीफ निवासी दिलशाद मस्जिद के पास थाना दयालपुर दिल्ली, मौ० रिजवान पुत्र मौ० सईद निवासी पुराना मुस्तफाबाद अनार मस्जिद के पास थाना दयालपुर दिल्ली, मौ० आसिफ पुत्र खलील निवासी गढी बेढू न्यू सीलमपुर थाना न्यू सीलमपुर दिल्ली, सुहेल पुत्र अख्तर निवासी बम्बा रोड मलिक नगर मुरादनगर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद व सरफराज पुत्र कालू निवासी मलिक नगर मुरादनगर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को पुरानी जेल के पीछे खंडहर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 13/14 अगस्त 2025 की रात्रि में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत प्राईवेट मेरठ बस स्टैंड पर खडी बसों की बैटरी चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 835/25 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 13/14 अगस्त 2025 की रात्रि में थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत प्राईवेट जहांगीराबाद बस स्टैंड पर खडी बसों की बैटरी चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं – 659/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 842/25 धारा 4/25 शस्त्र अधि० पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
बसों से बैटरी चोरी करने वाले पांच शातिर चोर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES