बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन पर शुक्रवार को घने कोहरे ने रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया। कोहरे के चलते अलीपुरद्वार से चलकर दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस को रेल प्रशासन ने एहतियातन रद्द कर दिया जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं पुरानी दिल्ली जाने वाली एचएडी पैसेंजर ट्रेन करीब दो घंटे की देरी से खुर्जा जंक्शन पहुंची। इसके अलावा लंबी दूरी की कई प्रमुख ट्रेनें भी निर्धारित समय से काफी विलंब से स्टेशन पर आईं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मालदा से बठिंडा जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस करीब दो घंटे, नई दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस लगभग चार घंटे, लखनऊ जाने वाली गोमती एक्सप्रेस दो घंटे, कोलकाता से कालका जंक्शन जाने वाली हावड़ा-कालका मेल भी करीब दो घंटे देरी से खुर्जा जंक्शन पहुंची। ट्रेनों के विलंब और रद्द होने से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर लंबा इंतजार करना पड़ा। कई यात्री अपने गंतव्य पर समय से न पहुंच पाने को लेकर परेशान नजर आए। रेल प्रशासन ने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने को देरी का मुख्य कारण बताया है और यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें। कोहरे का असर अभी कुछ दिनों तक बने रहने की संभावना जताई जा रही है, ऐसे में आने वाले दिनों में भी रेल संचालन प्रभावित रह सकता है।
खुर्जा जंक्शन पर कोहरे का कहर: महानंदा एक्सप्रेस रद्द, कई ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं
RELATED ARTICLES



