बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव डोमला खुर्द में 35 वर्ष बाद वन विभाग को उनकी जमीन वापस मिली हैं। शिकारपुर एसडीएम के आदेश पर वन विभाग और अहमदगढ़ की पुलिस ने कार्यवाही की हैं।
आपको बता दें कि गांव के एक व्यक्ति ने आईजीआरएस के माध्यम से दबंगों के खिलाफ शिकायत की थी कि वन विभाग की 25 बीघा जमीन पर दबंगों ने पिछले 35 वर्षों से कब्जा कर रखा हैं। एसडीएम के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने जमीन का सीमांकन किया। इसके बाद वन क्षेत्रीय अधिकारी अंकित अरोरा के नेतृत्व में वन विभाग और थाना अहमदगढ़ की पुलिस ने कार्यवाही की और बुलडोजर चलाकर वन विभाग की जमीन को कब्जा मुक्त कराया।
वन विभाग की जमीन 35 वर्षों बाद हुई कब्जा मुक्त
RELATED ARTICLES