बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नीमखेड़ा में जमीन के सौदे को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि गांव नीमखेड़ा निवासी डॉ. मुमताज का करीब 24 बीघा का बाग है, जिसे वह पिछले कुछ समय से बेचना चाहते थे। इसी को लेकर बीते कई दिनों से अलग-अलग लोग उनसे संपर्क कर रहे थे। रविवार की शाम नमाज के बाद सुफियान, उसका भाई अकरम और वकील कादिर बाग को खरीदने के उद्देश्य से मौके पर पहुंचकर अपनी तरफ से नाप-जोख कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति स्कॉर्पियो गाड़ी से वहां पहुंचा और नाप-जोख को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में विवाद ने तूल पकड़ लिया और अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद मारपीट की स्थिति बन गई। मारपीट के दौरान सुफियान को गंभीर चोटें आईं। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया व अकरम खतरे से बाहर है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में लेकर दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दूसरे पक्ष के कई लोग भी उक्त जमीन को खरीदना चाहते थे, जिससे विवाद और गहरा गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जमीनी विवाद में पूर्व विधायक हाजी अलीम व हाजी यूनुस के भतीजे की मौत
RELATED ARTICLES



