बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरोरा की पुलिस टीम व स्वाट टीम देहात के साथ शुक्रवार की देर रात बाइक सवार शातिर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस को 32 हजार रुपए नकद, दो बाइक, 13 मोबाइल फोन व आठ एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हरेंद्र पुत्र महिपाल निवासी गांव नरऊ थाना विजयगढ़ जनपद अलीगढ़, योगेंद्र पुत्र महिपाल निवासी गांव नरऊ थाना विजयगढ़ जनपद अलीगढ़, योगेंद्र पुत्र तिलक सिंह निवासी गांव नरऊ थाना विजयगढ़ जनपद अलीगढ़ व कार्तिक पुत्र कल्याण सिंह निवासी गांव गांगरौल थाना विजयगढ़ जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई है। आपको बता दें कि थाना नरोरा की पुलिस टीम व स्वाट टीम देहात रामघाट-नरोरा बॉर्डर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिनको रुकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रुके और बाइक को तेजी से मोड़कर रामघाट की ओर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गई तो निवाड़ी बांगर गांव के सामने से हजारा नहर को जाने वाले रास्ते पर अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगी जिससे वह घायल हो गया जिसको अपने तीन अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस को दो तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस व तीन खोखा कारतूस, दो चाकू, 32 हजार रुपए नकदी, 13 मोबाइल फोन, दो बाइक, फोटो/आधारकार्ड, एक पर्स, एक बैग व आठ एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त हरेंद्र पुत्र महिपाल पर जनपद अलीगढ़ व बुलंदशहर में आठ मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त योगेंद्र पुत्र महिपाल पर जिला आगरा, हाथरस व बुलंदशहर में आठ मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार योगेंद्र पुत्र तिलक सिंह पर जनपद मुरादाबाद, आगरा, बुलंदशहर में नौ मुकदमे दर्ज हैं तथा गिरफ्तार अभियुक्त कार्तिक पुत्र कल्याण सिंह पर जनपद बुलंदशहर में तीन मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस से बाइक सवार शातिर बदमाशों की हुई मुठभेड़ चार गिरफ्तार, कब्जे से 32 हजार रुपए नकद, 13 मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES