बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में खुर्जा जंक्शन पुलिस ने चलती ट्रेन से सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरपीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से करीब 60 हजार रुपये कीमत के रेडीमेड कपड़े और चोरी में प्रयुक्त कार बरामद की है। पुलिस अब फरार एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार, आरोपी कोहरे का फायदा उठाकर चलती ट्रेन की लगेज बोगी से सामान चोरी करते थे। वारदात के दौरान चोर ट्रेन से माल को ट्रैक पर फेंक देते जिसे आगे चलकर कार में लादकर फरार हो जाते थे। मामले का खुलासा तब हुआ, जब ऊंचाहार एक्सप्रेस की लगेज बोगी का गेट खुला मिला और रेलवे पुलिस को चोरी की सूचना दी गई। जांच में सामने आया कि आरोपी चोरी किए गए माल को शुक्रवार को बेचने ले जा रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर पुलिस ने खुर्जा क्षेत्र के गांव फतेहपुर के पास घेराबंदी कर चारों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने कई अन्य वारदातों में भी शामिल होने की बात कबूली है। खुर्जा जंक्शन पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से ट्रेनों को निशाना बना रहा था और अलग-अलग राज्यों में चोरी का माल खपाता था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जबकि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चलती ट्रेन से चोरी करने वाले अंतर्राजीय गिरोह के चार शातिर चोर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES



