बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस व स्वाट टीम ने चार सदर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी के आभूषण बेचकर प्राप्त किए गए 1,40,100 रूपए, अवैध असलहा कारतूस व अवैध चाकू बरामद हुआ है। राकेश वर्मा पुत्र सीताराम वर्मा निवासी स्याना अड्डा चौराहा निकट मनसादेवी मन्दिर थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर, सत्यम वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी आवास विकास द्वितीय थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर हाल पता- चामुण्डा मन्दिर के पास अनूपशहर अड्डा जनपद बुलन्दशहर, शिवम वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी आवास विकास द्वितीय थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर। हाल पता- चामुण्डा मन्दिर के पास अनूपशहर अड्डा जनपद बुलन्दशहर तथा अमित वर्मा पुत्र दीपक वर्मा निवासी सुनारों वाली गली शिव मन्दिर के पास डिप्टीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने बृहस्पतिवार की देर रात एक अभिसूचना के आधार पर चार शातिर चोरो को मेरठ बस अड्डे के सामने ठेके के पास से गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि गिरफ्तार आरोपियों द्वारा 07 जुलाई 2025 की रात्रि में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला सूर्या नगर द्वितीय मे एक बन्द मकान का ताला तोडकर आभूषण चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 629/25 धारा 331(3)/305 बीएनएस पंजीकृत है। पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
चोरी के आभूषण बेचकर प्राप्त हुए 1,40,100 रुपयों के साथ चार चोर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES