Wednesday, January 7, 2026
HomeFeaturedKHURJA NAGAR NEWS || खुर्जा नगर खबरएनएच-34 पर भीषण हादसे में चार वाहन भिड़े, बाइक सवार की मौके...

एनएच-34 पर भीषण हादसे में चार वाहन भिड़े, बाइक सवार की मौके पर मौत


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-34 पर कैलाश हॉस्पिटल के सामने कोहरे के कारण चार वाहन आपस में टकरा गए। इस दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय हाईवे पर दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान एक के बाद एक वाहन आपस में टकराते चले गए और देखते ही देखते हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को नेशनल हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने मृतक बाइक सवार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि हादसा घने कोहरे के कारण हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments