बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में एसएसपी के निर्देशन में कांवड़ यात्रा को सुरक्षित, सुगम एवं शांतिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से जनपद पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह खुर्जा के नेतृत्व में थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के अंतर्गत शिकारपुर कट पर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान हरिद्वार से कांवड़ लेकर मोटरसाइकिल से लौट रहे कांवड़ियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान कांवड़ियों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए, जिससे वे सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय प्रयास को कांवड़ियों ने खूब सराहा और यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
कावड़ियों को किए गए निशुल्क हेलमेट वितरित
RELATED ARTICLES