बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र की गैंगरेप पीड़िता गुरुवार को खुर्जा नगर कोतवाली गेट पर पहुंची और डीआईजी से मिलने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह खुद को छुड़ाकर सीधे डीआईजी से मिलने पहुंच गई। गैंगरेप करने वाले फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों युवती के साथ छह आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं। पीड़िता ने डीआईजी से मिलकर फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। डीआईजी ने मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गैंगरेप पीड़िता की फरियाद: कोतवाली गेट पर डीआईजी को रोक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की
RELATED ARTICLES



