बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित 25 हजार रुपए के पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया हैं जिसके कब्जे से पुलिस को एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस, दो बेैंक पास बुक, चार एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आरसी व एक डीएल बरामद हुआ हैं। आरोपी की पहचान देवेश वर्मा उर्फ बंटी उर्फ शान्तिदीप वर्मा उर्फ रिंकू पुत्र राधेश्याम वर्मा उर्फ तोलेराम वर्मा निवासी खत्रीवाडा नया छावनी सरकार सिविल लाइन बहराइच। हाल पता- गांव बढेपुर थाना तिलहर शाहजाहपुर के रुप में हुई हैं।
आपको बता दें कि थाना खानपुर की पुलिस व एसटीएफ युनिट गौतमबुद्धनगर द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपए के इनामी को गालिमपुर मोड पर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया हैं। आरोपी शातिर किस्म का अपराधी हैं। थाना स्याना पर पंजीकृत मुअसं- 309/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 25 हजार का पुरस्कार भी रखा था। आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में थाना खानपुर मुअस- 230/2025 धारा- 318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया हैं।
गैंगस्टर में वांछित 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES