बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के दरोगा के बेटे को रविवार की दोपहर गाजियाबाद जिले में नगर पालिका की पानी का छिड़काव करने वाली गाड़ी ने कुचल दिया। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आपको बता दें कि रजापुर निवासी मृतक युवक 24 वर्षीय शिवम चौधरी रविवार की दोपहर अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। घर से करीब 100 मीटर पहले ही नगर निगम के टैंकर ने उसे कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नगर पालिका के टैंकर ड्राइवर और दरोगा के परिवार के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इसके चलते ड्राइवर ने दरोगा के बेटे पर टैंकर चढ़ाया। मृतक शिवम की शादी दो साल पहले हुई थी। मृतक शिवम के पिता बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की गाड़ी के ड्राइवर थे। हाल ही में उन्हें हेड कांस्टेबल से प्रमोशन देकर दरोगा बनाया गया है। शिवम चौधरी उनका इकलौता बेटा था। एएसपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि टैंकर की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाजियाबाद: टैंकर ने दरोगा के बेटे को कुचला, मौत
RELATED ARTICLES




