बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के औरंगाबाद कस्बे में 250 करोड़ की जमीन पर भू-माफियों का कब्ज़ा था। जिसे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने शुक्रवार को एक टीम का गठन करते हुए सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया। आपको बता दें कि नगर पंचायत के ईओ सेवाराम राजभर ने बताया कि भू-माफिया 250 करोड़ की सरकारी जमीन पर अपना कब्जा जमाए बैठे थे। इसके साथ ही सपा नेताओं का भी जमीन पर कब्जा था। मामले में लोगों से काफी शिकायत मिल रही थी जिसके बाद शुक्रवार की सुबह एक टीम का गठन किया गया और जमीन को कब्जा मुक्त कराया। प्रशासन की पहल के बाद भू-माफियों में हड़कंप मचा हुआ है। कब्जा मुक्त कराई गई सरकारी जमीन पर प्रशासन ने बोर्ड लगा दिया है।