बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर जनपद से अलीपुरद्वार- दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे ने अब अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के ठहराव को बुलंदशहर के चोला रेलवे स्टेशन पर स्वीकृति दी है। गाड़ी संख्या 15483/15484 के ठहराव से रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। आपको बता दें कि इस संबंध में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी और चोला रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी के ठहराव की मांग की थी जिसके बाद रेल, सूचना और प्रसारण एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति दी है जिससे सैकड़ो रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा।
बुलंदशहर के चोला रेलवे स्टेशन पर अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के ठहराव को मिली हरी झंडी
RELATED ARTICLES