बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र की सिकंदराबाद रोड पर गांव देवली के पास एक बाइक व बुलेट की टक्कर हो गई। इस दौरान बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया तभी पीछे से आ रही एक इको कार ने युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में ले लिया तथा मामले से परिजनों को अवगत कराया।
आपको बता दें कि मामला रविवार की रात करीब नौ बजे का है जब गुलावठी की विकास कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय कपिल पुत्र जीतू सिंह बाइक पर सवार होकर ग्रेटर नोएडा जा रहा था जैसे ही बाइक सवार युवक सिकंदराबाद रोड पर गांव देवली के पास पहुंचा तो उसकी एक बुलेट से भिड़ंत हो गई। बुलेट की टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिर गया। तभी पीछे से आई एक इको कार ने युवक को टक्कर मार दी जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, युवक ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी में कार्यरत था। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में ले लिया। सनौटा चौकी प्रभारी शिवम कुमार का कहना है कि गांव देवली के पास हुए सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है। परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुलावठी: सड़क हादसे में बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की मौत
RELATED ARTICLES



