बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के गुलावठी के गांव खुशहालपुर में अपने बेटे की ससुराल में आए गाजियाबाद जिले निवासी 65 वर्षीय पदम सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अचानक हुई उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
आपको बता दें कि गाजियाबाद जिला निवासी 65 वर्षीय पदम सिंह अपनी पोती के जन्मदिन दिवस के अवसर पर थाना गुलावठी क्षेत्र के गांव खुशहालपुर में अपने बेटे की ससुराल में आए हुए थे। देर शाम वह कमरे में अचेत अवस्था में पड़े मिले जिसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया बुजुर्ग की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
गुलावठी: पोती के जन्मदिवस पर आए गाजियाबाद जिले के बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
RELATED ARTICLES



