बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी पुलिस ने चेकिंग के दौरान गैंगस्टर में फरार चल रहे कुख्यात आरोपी दीपक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस इधर-उधर दबिश दे रही थी।
जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक संजेश कुमार पुलिस टीम के साथ सिकंदराबाद मोड़ पर नियमित चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि फरार गैंगस्टर किसी काम से गांव नत्थूगढ़ी की ओर जा रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक निवासी संतोषपुरा अकलपुर थाना फ्लोर जनपद जालंधर के रूप में हुई है।
गुलावठी: फरार चल रहा गैंगस्टर जनपद जालंधर निवासी चढ़ा पुलिस के हत्थे
RELATED ARTICLES



