बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के गुलावठी में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि लगभग हर मोहल्ले, बाजार और मुख्य रास्तों पर बंदरों के झुंड खुलेआम घूमते नजर आते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार ये बंदर आए दिन किसी न किसी व्यक्ति पर हमला कर घायल भी कर देते हैं। बंदरों के डर से महिलाएं और बच्चे घरों की छत पर भी जाने से कतराते हैं। कई बार सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वाले लोगों को बंदरों के झुंड रास्ता रोककर परेशान कर देते हैं। इससे कस्बे में भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन और वन विभाग से बंदरों को पकड़ने की मांग उठाई जिससे बंदरों के आतंक से निजात मिल सके।
गुलावठी: बंदरों के आतंक से लोग परेशान, महिलाओं-बच्चों का बाहर निकलना हो रहा मुश्किल
RELATED ARTICLES



