बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के गुलावठी निवासी नरेश चंद गुप्ता का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बीती रात तक वह स्वस्थ थे और परिजनों से बातचीत कर रहे थे। नरेश चंद एक रक्षक सेनानी थे तथा डीएन इंटर कॉलेज गुलावठी के प्रधानाचार्य भी रहे। अचानक तबियत बिगड़ने के बाद हार्टफेल होने से उनका निधन हो गया। नरेश चंद गुप्ता का अंतिम संस्कार गुलावठी स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा। आरएसएस और भाजपा के कई नेता व पदाधिकारी श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं।
गुलावठी: नरेश चंद गुप्ता का 85 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
RELATED ARTICLES