बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में बने मालखाने में तीन महीने पहले आग लग गई थी। आग लगने के तीन महीने बाद थाने पर तैनात कांस्टेबल अरुण कुमार ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आपको बता दें कि कांस्टेबल अरुण कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 7 मई 2025 की शाम के समय संतरी पहरा पर ड्यूटी दे रहे थे तभी ड्यूटी के दौरान रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर अचानक मालखाने में आग लग गई। आग लगने से थाने में हड़कंप मच गया। आग की सूचना तत्काल थाना कार्यालय में मौजूद हेड कांस्टेबल नितिन खटाना व आरटी सैट पर मौजूद शाहिद इकबाल को दी। उसके बाद उच्च अधिकारियों व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर पानी डालकर काबू पाया।
गुलावठी: मालखाने में लगी आग के मामले में तीन माह बाद रिपोर्ट दर्ज
RELATED ARTICLES