Sunday, January 11, 2026
HomeFeaturedGULAWATHI NEWS || गुलावठी खबरगुलावठी: सीएचसी में लावारिस कुत्तों का आतंक, मरीजों में दहशत

गुलावठी: सीएचसी में लावारिस कुत्तों का आतंक, मरीजों में दहशत


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के गुलावठी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में लावारिस कुत्तों का झुंड मरीजों और तीमारदारों के लिए बड़ी परेशानी बनता जा रहा है। सुबह से शाम तक अस्पताल के मुख्य द्वार से लेकर पूरे परिसर में कुत्तों का डेरा जमा रहता है जिससे इलाज के लिए आने वाले लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को भी तीन से अधिक लावारिस कुत्ते मुख्य द्वार, अस्पताल परिसर और दवा वितरण केंद्र के आसपास खुलेआम घूमते नजर आए। मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि कुत्तों के अचानक हमले का डर हर समय बना रहता है। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए स्थिति ज्यादा चिंताजनक है। अस्पताल आने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार कुत्ते मरीजों के पीछे दौड़ पड़ते हैं जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बन जाती है। इसके बावजूद अब तक स्थायी समाधान नहीं हो सका है। सीएससी प्रभारी डॉ. पवन मावी ने बताया कि लावारिस कुत्तों की समस्या को लेकर नगर पालिका को अवगत करा दिया गया है और परिसर में घूम रहे कुत्तों को पकड़वाने के लिए कहा गया है।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments