गुलावठीः स्कूल में बच्चों से फावड़ा चलवाने का वीडियो वायरल
बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): गुलावठी के पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों से फावड़ा चलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके विरोध में समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष नितिन गुर्जर के नेतृत्व में एक ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में समाजवादी छात्रसभा ने आरोप लगाए है कि स्कूल के विद्यार्थियों से घास कटवाने, फावड़ा चलवाने एवं अन्य श्रम कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई कर मामले की जांच के हेतु कार्रवाई की करने की मांग की। मामला संज्ञान में आते ही बुलंदशहर बीएसए ने शिक्षकों को तलब कर दिया है।
गुलावठीः स्कूल में बच्चों से फावड़ा चलवाने का वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES