बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी नगर क्षेत्र की एक धर्मशाला में रोटी मांगने को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ युवकों ने मामूली बात पर तंदूर पर काम कर रहे युवक को बेरहमी से पीट दिया।
जानकारी के अनुसार, हापुड़ जिले के एक गांव निवासी युवक का बेटा बुलंदशहर के गुलावठी की एक धर्मशाला में तंदूर पर रोटियां बनाने के लिए आया था। इसी दौरान कुछ युवक रोटियां मांगने पहुंचे और रोटी को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते युवकों ने तंदूर वाले युवक को जमकर पीटा। पुलिस ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने युवक की तहरीर के आधार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुलावठी: धर्मशाला में रोटी मांगने पर आरोपियों ने तंदूर बना रहे हापुड़ निवासी युवक को पीटा, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES