बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के गुलावठी के शनि देव मंदिर के पास बिजली के तार लटके हुए है। लटके इन बिजली के तारों से हर समय हादसों का खतरा मंडरा रहा है। सर्दी के दिनों में अधिक कोहरे होने से ये तार नजर नहीं आते जिससे हादसा कभी भी हो सकता है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण किसी की भी जान जा सकती है। लोगों ने तारों को ठीक कराने की मांग की है।
आपको बता दें कि गुलावठी के शनि देव मंदिर के पास बिजली के तार लटके हुए हैं। इस स्थान से प्रतिदिन लोगों का आना-जाना लगा रहता है। बच्चे भी यहां से गुजरते हैं जिसकी वजह से हादसों को न्योता मिल रहा है। कभी भी कोई भी राहगीर इसकी चपेट में आ सकता है जिससे उनकी जान भी जा सकती है। लोगों ने जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
लटके तार दे रहे हादसों को न्योता
RELATED ARTICLES



