बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के श्याम नगर रेलवे फाटक के पास मंगलवार की सुबह के युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर उसकी पहचान 25 वर्षीय नारायण निवासी गांव ढकोली बीवी नगर जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। पास में मृतक की साइकिल भी पुलिस ने बरामद की है। उम्मीद जताई जा रही है कि युवक ने यहां आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिजनों को मामले से अवगत करा दिया है।
मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि नारायण का शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में पता चला है कि मृतक ने आत्महत्या की है। मृतक एक सिक्योरिटी कंपनी में काम करता था जिसकी साइकिल भी पास से बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कराई है।
हापुड़: बुलंदशहर निवासी ने रेलवे ट्रैक पर की आत्महत्या
RELATED ARTICLES