बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में स्याना नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन समेत पांच के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला कवि नगर निवासी कुंजन भारती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पति अमित कुमार पुत्र अशोक कुमार, स्याना नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन सास कमला देवी, जेठ रवि कुमार, देवर सुमित व मनीष निवासीगण पट्टी हुल्ली श्याना हाल निवासी गढ़ रोड, बैंक के पास, स्याना, जनपद बुलंदशहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बता दें कि कुंजन भारती ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 21 अप्रैल 2018 को उसकी शादी बुलंदशहर के स्याना के अमित के साथ हुई थी। उसके पिता ने शादी में 20 लाख रुपए खर्च किए थे। शादी में मिले दान दहेज से पति, सास, जेठ, देवर खुश नहीं थे और उसे लगातार प्रताड़ित करते। अतिरिक्त दहेज में पांच लाख और कार की मांग करते। मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित करते। पीड़िता ने मामले की शिकायत दिल्ली महिला आयोग में की लेकिन उसके बावजूद भी उसे प्रताड़ित किया गया। इसके बाद एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़: दहेज उत्पीड़न के मामले में स्याना की पूर्व चेयरमैन समेत पांच पर मुकदमा
RELATED ARTICLES




