बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की देर रात एक अभिसूचना के आधार पर एक शातिर गैंगस्टर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सद्दाम पुत्र सखावत निवासी थाना सुल्तानपुर जिला हापुड़ के रूप में हुई है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह खेतों से ट्यूबवेल की मोटर, उसके तार और ट्यूबवेल के कमरों से गाटर व पटरी चोरी करने वाले गिरहों का सदस्य है।वह काफी समय से इस्ते गैंग में सक्रिय था जिनमें चार सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप ने बताया कि आरोपी पुलिस को देखकर झुग्गी-झोपड़ी में घुसकर भगाने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सद्दाम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया।
ट्यूबवेल से मोटर व तार चोरी करने वाला इस्ते गैंग का हापुड़ जिला निवासी आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES



