बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला की पुलिस ने क्षमा शर्मा की हत्या में वांछित आरोपी को एक अभिसूचना के आधार पर बुधवार मुकदमा उपरोक्त में वांछित कलेक्ट्रेट गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सलीम पुत्र नसरुद्दीन निवासी मौ० चांद खाँ कस्बा व थाना हापुड जनपद हापुड के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना चोला में क्षमा शर्मा पुत्री दिनेश शर्मा निवासी ग्राम नैथला हसनपुर थाना चोला जनपद बुलन्दशहर की गुमशुदगी परिजनों द्वारा 28 नवंबर 2025 को दर्ज करायी गई थी जिसका शव 01 दिसंबर 2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत वलीपुरा नहर में मिला था। 02 दिसंबर 2025 को परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना चोला पर मुअसं 295/25 धारा 87/103(3)/238/61(2) बीएनएस बनाम शलीम पुत्र असरफ निवासी पीरवाली गली निकट मामन चौकी कस्बा थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर आदि चार नफर अभियुक्त पंजीकृत किया गया था। 03 दिसंबर 2025 को थाना चोला पुलिस द्वारा आरोपी शलीम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा 06 दिसंबर 2025 को दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पकड़े गए हापुड़ जिले के आरोपी को थाना चोला पर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
क्षमा शर्मा की हत्या में वांछित हापुड़ जिला निवासी आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES



