बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): हरिद्वार जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल में छापा मारकर जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी में जिला बुलंदशहर और गाजियाबाद से आए नौ जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। हैरानी की बात ये रही कि होटल का मैनेजर भी इस धंधे में बराबर का हिस्सेदार निकला, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके से 2.19 लाख रूपए नकद और ताश की कई गड्डियां बरामद की हुई हैं।
हरिद्वार पुलिस के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के एक निजी होटल में जुए का धंधा फल-फूल रहा है। सूचना मिलते ही एक विशेष टीम गठित कर छापा मारा गया और आरोपियों को धर-दबोचा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बुलंदशहर व गाजियाबाद के नौ जुआरियों को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES