बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में कार्यरत रोडवेज कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच को लेकर बड़ी पहल की गई है। बुलंदशहर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 से 25 दिसंबर तक विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें रोडवेज कर्मचारियों की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को शासन स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसके बाद शिविर लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को जनपद के बुलंदशहर, खुर्जा और सिकंदराबाद बस अड्डों पर चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में रोडवेज चालक, परिचालक व अन्य कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। शिविरों में ब्लड प्रेशर, शुगर, सामान्य जांच के साथ-साथ अन्य आवश्यक परीक्षण भी किए जाएंगे, ताकि कर्मचारियों की सेहत पर समय रहते ध्यान दिया जा सके।
बस अड्डों पर 22 से 25 दिसंबर तक लगेंगे स्वास्थ्य शिविर
RELATED ARTICLES



