जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में एक भाई ने सरेराह अपनी बहन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। मौके की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोगों ने किसी तरह साहस का परिचय देते हुए आरोपी को पकड़ा और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं महिला को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जिसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है लेकिन आरोपी को जरा भी रहम नहीं आया। इस दौरान क्षेत्रवासियों में दहशत की स्थिति बन गई।मामला सिकंदराबाद नगर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की शाम का है। जब एक भाई ने अपनी बहन पर चाकू से वार कर दिए। Is दौरान बहन खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी और जोर-जोर से चीखने लगी। राहगीरों ने हिम्मत का परिचय देते हुए आरोपी को पकड़ा और बहन को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया।
भाई ने सरेराह बहन पर किया चाकू से हमला
RELATED ARTICLES