बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से चोरी किया गया आभूषण, ₹700 नकद बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम महराज उर्फ बहरा पुत्र सलीम निवासी गांव आसिफाबाद चंदपुरा थाना गुलावठी बुलंदशहर है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी से पुलिस ने चोरी किए गए बिछवे, पाजेब, अंगूठी और 700 रुपए की नगदी बरामद की है।
ज्ञात हो कि गुलावठी थाना क्षेत्र में 24 सितंबर की रात को गांव आसिफाबाद चंदपुरा स्थित सद्दाम के घर से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस ने मामले में तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की और चंदपुरा कट के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है।
घर में हुई चोरी का खुलासा, चोरी के आभूषण के साथ एक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES