बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर क्षेत्र में पत्नी को आशिक के साथ संबंध बनाते देख पति के होश उड़ गए जिसके बाद पति ने विषैला पदार्थ का सेवन कर लिया जिसके बाद उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय परिजनों ने घटना की जानकारी लेते हुए उसका वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मृतक अमित के भाई ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि मृतक के भाई ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि थाना सलेमपुर क्षेत्र के गांव निवासी अमित ने तीन दिन पूर्व अपनी पत्नी को गांव के ही रहने वाले लोकेंद्र पुत्र ज्ञानप्रकाश के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था जिसके बाद पीड़ित अमित, लोकेंद्र के पिता के पास पहुंचा और उसने मामले से आरोपी लोकेंद्र के पिता को अवगत कराया। आरोप है कि आरोपी लोकेंद्र के पिता ने अपने बेटे को समझने की बजाय पीड़ित से अपनी पत्नी को समझने के लिए कहा। इसके बाद 20 मई को लोकेंद्र ने सीमा को पोखर के पास मिलने के लिए बुलाया जिनका पीछा करते हुए मेरा भाई अमित और रूप कुमार मौके पर पहुंचे तो दोनों को अवैध संबंध बनाते हुए पकड़ लिया। इसके बाद से अमित मानसिक तनाव में आ गया और उसने विषैला पदार्थ का सेवन कर लिया। सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि उपचार के लिए मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पत्नी, पत्नी के आशिक लोकेंद्र और लोकेंद्र के पिता ज्ञान प्रकाश के खिलाफ बीएनएस की धारा 108, 351(2) मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आशिक के साथ पत्नी को अवैध संबंध बनाते देख पति ने खाया ज़हर, मौत, तीन पर मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES