बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में गांव तिलबेगमपुर के पुराने कमेले के पास पशु के अवैध कटान की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी मौके से भाग निकले।पुलिस को घटनास्थल से 50 किलो मांस और पशु अवशेष बरामद हुए हैं। चौकी प्रभारी की तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि जोखाबाद पुलिस चौकी प्रभारी सौरभ शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि गांव तिलबेगमपुर के पुराने कमेले के पास पशुओं का अवैध कटान हो रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान तीन आरोपी पुलिस को देख फरार हो गए। पुलिस को घटनास्थल से 50 किलो मांस और पशुओं के अवशेष बरामद हुए हैं। पशु चिकित्सक ने मांस के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे। सीओ पूर्णिमा सिंह का कहना है कि चौकी प्रभारी की तहरीर के आधार पर गांव तिलबेगमपुर के रहने वाले अनवर, वसीम और हाशिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।