बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में किसान संगठनों के पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के किसानों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कृषि से जुड़ी विविध समस्याओं, सुझावों एवं विभागीय शिकायतों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान किसानों ने कृषि, सिंचाई, बिजली, राजस्व, खाद-बीज, बीमा सहित विभिन्न विभागों से संबंधित मुद्दे उठाए। अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए सभी प्राप्त शिकायतों के शीघ्र व प्रभावी निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि किसानों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी समस्याओं का समाधान तय समयसीमा में किया जाए। बैठक में किसानों से वायु प्रदूषण की रोकथाम में सहयोग करने की अपील की गई। पराली न जलाने, पर्यावरण के अनुकूल कृषि पद्धतियों को अपनाने तथा हरित क्षेत्र बढ़ाने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने एवं उनके क्रियान्वयन में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया गया। अधिकारियों ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है और ऐसे संवाद कार्यक्रम भविष्य में भी लगातार आयोजित किए जाएंगे, ताकि शासन और किसानों के बीच समन्वय मजबूत हो और कृषि क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।
किसान संगठनों व किसानों के साथ प्रशासन की अहम बैठक, समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश
RELATED ARTICLES



