बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर में संपत्ति विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संपति विवाद को लेकर जान मोहम्मद ने अपने बड़े भाई 45 वर्षीय आस मोहम्मद को सिर और गर्दन में गोली मार दी। गोली लगते ही आस मोहम्मद गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी बुलंदशहर सहित पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, वारदात के बाद से आरोपी जान मोहम्मद फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दी जा रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संपत्ति विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES



